रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत ने पाकिस्तान पर हमला करने के लिए पहली बार ब्रह्मोस मिसाइल का इस्तेमाल किया है। इसके पुराने वर्ज़न की मारक क्षमता 290 किलोमीटर जबकि नए वर्ज़न की करीब 800 किलोमीटर है। इसे दुनिया की सबसे तेज़ सुपरसोनिक मिसाइलों में से एक माना जाता है और इसकी गति 2.8 मैक (ध्वनि की गति से 2.8 गुना) है।