रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान ब्रॉडकास्ट असोसिएशन ने गुरुवार को पाकिस्तान के एफएम रेडियो स्टेशनों पर भारतीय गानों के प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया। गौरतलब है, पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत ने पाकिस्तान के कई कलाकारों, खिलाड़ियों व राजनेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट्स बैन कर दिए हैं जिसके बाद पाकिस्तान ने यह कदम उठाया है।