एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ की जा रही कार्रवाइयों पर सावधानी बरतने की सलाह दी है। उन्होंने कहा, "आज हम कुछ निर्णय लेते हैं लेकिन कल पाकिस्तान भी उसका जवाब देगा...मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान शांत बैठेगा।" गौरतलब है, भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े फैसले लिए हैं।