Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
पाकिस्तान में 45% जनता गरीब, 16% लोग हैं अति निर्धन: वर्ल्ड बैंक
short by आयुषी श्रीवास्तव / on Friday, 6 June, 2025
वर्ल्ड बैंक के मुताबिक, पाकिस्तान की 45% आबादी गरीबी रेखा से नीचे है जिनकी कमाई महीने में $3 भी नहीं है। 2018-19 के सर्वे का हवाला देते हुए वर्ल्ड बैंक ने कहा कि अति-निर्धनता में जीने वाले पाकिस्तानियों की संख्या बीते कुछ सालों में 4.9% से बढ़कर 16.5% हो गई है। गौरतलब है, इंटरनैशनल पॉवर्टी इंडेक्स का मानक $3 है।