पाकिस्तान के बलूचिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों ने शुक्रवार को लाहौर जा रही दो बसों पर हमला कर दिया और उसमें सवार 9 लोगों को अगवा कर उनकी गोली मारकर हत्या की दी। बकौल रिपोर्ट्स, हमलावरों ने यात्रियों की आईडी देखकर उन्हें बस से उतारा था। स्थानीय डिप्टी कमिश्नर हबीबुल्लाह मुसाखेल के अनुसार, हमलावरों की संख्या 10 से 12 थी।