पाकिस्तान में मूसलाधार बारिश के कारण पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में बाढ़ आ गई है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के अनुसार, 26 जून-31 अगस्त तक पाकिस्तान में बाढ़ से 854 लोगों की मौत हुई। इस हफ्ते पंजाब प्रांत से 10 लाख+ लोगों को सुरक्षित निकाला गया। देश चार दशकों में सबसे भयानक बाढ़ का सामना कर रहा है।