खैबर पख्तूनख्वा (पाकिस्तान) के लक्की मरवत में सेना और पुलिस के बीच तीखी झड़प हो गई है। वीडियो में पुलिस सेना से कह रही है, "आपके जनरल को हम अपने बूट की नोंक पर रखते हैं। उधर कश्मीर भेजो, इधर क्या कर रहे हो? बकवास मत करो।" वीडियो में पुलिस सेना की तरफ बंदूक ताने हुए खड़ी दिख रही है।