बकौल रिपोर्ट्स, आज भी सुपरस्टार राज कपूर, दिलीप कुमार, राजेश खन्ना व शाहरुख खान के पुश्तैनी घर पाकिस्तान के पेशावर में हैं तो गोविंदा का घर गुजरांवाला में है। 1947 में बंटवारे के बाद इन ऐक्टर्स का परिवार भारत में बस गया था। इनके अलावा मनोज कुमार, सुनील दत्त व देव आनंद का पुश्तैनी घर भी पाकिस्तान में स्थित है।