भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव ने इंग्लैंड दौरे को लेकर कहा है, "इंग्लैंड में पिच से स्पिनरों के लिए भी मदद मिलने की उम्मीद है।" कुलदीप ने कहा, "गेंदबाज़ के लिए लंबा स्पैल का अभ्यास बहुत महत्वपूर्ण है।" गौरतलब है कि भारतीय टीम ने इंग्लैंड में 2007 के बाद कोई टेस्ट श्रृंखला नहीं जीती है।