संयुक्त राष्ट्र की कॉन्वेंशन टू कॉम्बैट डेज़र्टिफिकेशन (यूएनसीसीडी) रिपोर्ट के अनुसार, पिछले तीन दशकों में पृथ्वी की लगभग तीन चौथाई (77.6%) भूमि स्थाई रूप से शुष्क हो चुकी है। वहीं, पिछले तीन दशकों में 4.3 मिलियन वर्ग किलोमीटर आर्द्र भूमि शुष्क भूमि में तब्दील हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, विश्व में 40% कृषि योग्य भूमि अब सूखाग्रस्त है।