पंजाब के होशियारपुर के एक खेत में पाकिस्तान द्वारा दागी गई मिसाइल मिली है जिसका वीडियो सामने आया है। अपुष्ट रिपोर्टों में कहा गया है कि यह चीन निर्मित लंबी दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली पीएल-15 मिसाइल है। बकौल रिपोर्ट्स, धमाका करने में विफल रहने के बाद मिसाइल 'ज्यों की त्यों' पाई गई है।