पंजाब में भैसों के तबेले में पिछले 16 सालों से बंधक बनाकर रखे गए चमोली (उत्तराखंड) के शख्स को एक एनजीओ की टीम ने छुड़वाया है। वहीं, टीम ने शख्स को उसकी मां और बहन से भी मिलवा दिया है। 16 साल पहले शख्स काम के सिलसिले में पंजाब गया था जहां उसे बंधक बना लिया गया था।