चीन के अलीबाबा ग्रुप की फिनटेक कंपनी एंट फाइनेंशियल ने पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन में अपनी 4% हिस्सेदारी (लगभग ₹2,200 करोड़ के शेयर) ब्लॉक डील के ज़रिए बेच सकती है। इस खबर के बाद पेटीएम के शेयर मंगलवार को 4% से ज़्यादा गिरकर ₹830.55 पर पहुंच गए। एंट फाइनेंशियल की पेटीएम में 9.85% की हिस्सेदारी है।