चीन का एंट ग्रुप मंगलवार को ओपन मार्केट ट्रांज़ैक्शन के ज़रिए पेटीएम (वन 97 कम्युनिकेशंस) में अपनी 4% हिस्सेदारी कम करने जा रहा है और नीदरलैंड होल्डिंग बीवी ब्लॉक डील में एंट ग्रुप की सब्सिडियरी एंटफिन 2.6 करोड़ शेयर बेचेगी। गौरतलब है कि पेटीएम में होने वाले इस ब्लॉक डील की वैल्यू कुल मिलाकर ₹2,065 करोड़ है।