गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉक्टर सौरभ सेठी के मुताबिक, कुछ ऐसी ड्रिंक्स हैं जो पेट की सेहत दुरुस्त करने में अहम भूमिका निभा सकती हैं। बकौल डॉक्टर, कब्ज़ में आलूबुखारा रस, आंत के माइक्रोबायोम को स्वस्थ करने के लिए केफिर-छाछ, अपच में अदरक की चाय, पेट फूलने पर पुदीने की चाय, दस्त में नारियल पानी, फैटी लिवर होने पर ब्लैक कॉफी पीना चाहिए।