ऋषभ पंत के डीसी के खिलाफ शून्य पर आउट होने के बाद एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका का रिऐक्शन वायरल हो गया है। सामने आई तस्वीर में गोयनका हल्की मुस्कान के साथ मायूस दिख रहे हैं। 7वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए पंत को डीसी के मुकेश कुमार ने बोल्ड किया। इस सीज़न में पंत ने 106-रन (9-मैच) बनाए हैं।