यूनिवर्सिटी ऑफ गोटिंगेन के शोधकर्ताओं द्वारा हवाई की ज्वालामुखीय चट्टानों के विश्लेषण से पता चला है कि पृथ्वी के कोर से सोना और अन्य धातुएं लीक हो रही हैं। शोधकर्ताओं को चट्टानों में रूथेनियम के अवशेष मिले। अध्ययन के मुताबिक, पृथ्वी के सोने और अन्य धातुओं के 99.999% से अधिक भंडार 3,000 किलोमीटर की ठोस चट्टान के नीचे दबे हैं।