अभिनेता गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने 'हाउटरफ्लाई' से कहा है कि उनके पिता शुरू से ही उनके फिगर को लेकर चिंतित रहते थे। उन्होंने कहा, "वह मुझसे बोलते थे, 'वज़न कम करो, तुम्हारा पेट बाहर निकल रहा है'। एक बार पैंट्स फिट न होने पर उन्होंने कहा था कि 'लड़कियों को सुंदर दिखना चाहिए, वज़न पर काबू रखना चाहिए'।"