एनएचएस सर्जन डॉ. करण राजन के मुताबिक, प्याज़ काटने से पहले फ्रिज में कुछ देर रख देने से आंखें कम जलती हैं। उन्होंने बताया, "ब्लैक कॉफी में चुटकीभर नमक मिलाने से कड़वापन कम होता है। मशरूम को 20-मिनट धूप में रखने से विटामिन-डी की मात्रा बढ़ती है। आटा खरीदकर 2-दिन फ्रिज में रखने से उसमें मौजूद कीड़े मर जाते हैं।"