पैरेंटिंग कोच आंचल जिंदल के मुताबिक, जागने के तुरंत बाद, स्कूल जाते समय, स्कूल से लौटने पर, पढ़ाई के दौरान और सोने से पहले बच्चे को कभी नहीं डांटना चाहिए। बकौल आंचल, बच्चे का दिन कैसा होगा यह पैरेंट्स के पहले शब्द पर निर्भर करता है और स्कूल जाते समय कहा गया कठोर शब्द उसके आत्मविश्वास को घटा सकता है।