पूर्व भारतीय क्रिकेटर व कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने सवाल उठाया है कि इसे सार्वजनिक करने की क्या ज़रूरत थी कि इंग्लैंड के खिलाफ पेसर जसप्रीत बुमराह सिर्फ 3 टेस्ट मैच खेलेंगे। उन्होंने कहा, "इंग्लैंड को अंदाज़ा लगाने देते कि बुमराह खेलेंगे या नहीं।" बकौल चोपड़ा, यह बात सार्वजनिक होने के चलते इंग्लैंड के खिलाड़ियों को मानसिक तौर पर बढ़त मिलेगी।