ई-गवर्नेंस समाधान प्रदाता प्रोटियन ई-गवर्नेंस के शेयरों में सोमवार सुबह करीब 20% की गिरावट देखी गई। बकौल रिपोर्ट, शेयरों में गिरावट का कारण आयकर विभाग द्वारा पैन 2.0 परियोजना के लिए कंपनी को चयनित नहीं करना है। कंपनी ने कहा, "वर्तमान में...यह फैसला हमारे आयकर विभाग के साथ मौजूदा पैन प्रोसेसिंग और इश्यू सेवाओं पर सीमित या न्यूनतम प्रभाव डालेगा।"