Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
पार्टनर की तलाश कर रहे पुणे के 85 वर्षीय बुज़ुर्ग ने मैट्रिमोनियल फ्रॉड में गंवाए ₹11 लाख
short by प्रियंका वर्मा / on Sunday, 22 June, 2025
पुणे (महाराष्ट्र) में जीवनसाथी की तलाश कर रहे 85-वर्षीय बुज़ुर्ग ने अखबार में शादी का ऐड देखकर महिला से संपर्क किया जिसके बाद शादी से जुड़ी प्रक्रिया के नाम पर उनसे ₹11.45 लाख की ठगी की गई। बकौल पुलिस, 11-वर्ष पहले बुज़ुर्ग की पत्नी की मौत हो गई और उन्होंने अकेलेपन से तंग आकर शादी करने का फैसला किया था।