अलीपुर (दिल्ली) में एक महिला के प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कराने के केस को पुलिस ने सुलझा लिया है। महिला ने इसके लिए बहन के देवर को ₹50,000 की सुपारी दी थी। बकौल पुलिस, महिला ने पति का मोबाइल फोन अपने प्रेमी को सौंप दिया था और जब महीनों बाद फोन ऑन हुआ तो राज़ खुल गया।