भारत-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच रक्षा मंत्रालय ने कहा है, "इस संवेदनशील समय में वॉट्सऐप पर कई गलत सूचनाएं और फर्ज़ी खबरें फैलाई जा रही हैं।" मंत्रालय ने कहा, "रक्षा मंत्रालय से जुड़ी सभी प्रामाणिक जानकारियों के लिए हमारे वॉट्सऐप चैनल को फॉलो करें।" मंत्रालय ने अपने वॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए X पर एक लिंक शेयर किया।