संत प्रेमानंद महाराज ने इटारसी (मध्यप्रदेश) के आरिफ खान नामक जिस मुस्लिम शख्स ने उन्हें किडनी देने की पेशकश की थी, उससे बात की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रेमानंद महाराज ने आरिफ को धन्यवाद दिया और कहा कि इसकी ज़रूरत नहीं है। उन्होंने कहा है कि आरिफ ने इस प्रयास के ज़रिए सांप्रदायिक एकता का संदेश दिया है।