Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
पोलारिस डॉन अंतरिक्ष मिशन का ड्रैगन यान 1,400 किमी की ऊंचाई पर पहुंचा
short by रुखसार अंजुम / on Wednesday, 11 September, 2024
स्पेस-X द्वारा मंगलवार को लॉन्च किए गए पोलारिस डॉन अंतरिक्ष मिशन का ड्रैगन यान 1,400 किलोमीटर की ऊंचाई के साथ एक अण्डाकार कक्षा में पहुंच गया है। स्पेस-X ने बुधवार को X पर इसकी जानकारी दी। मस्क ने कहा, "ड्रैगन अंतरिक्ष यात्री अब पृथ्वी से आधी सदी से भी अधिक समय से किसी भी मनुष्य से दूर हैं!!"