Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
पावर प्रोजेक्ट के लिए पटेल इंजीनियरिंग को मिला ₹711 करोड़ का ऑर्डर, शेयरों में आई तेज़ी
short by रुखसार अंजुम / on Wednesday, 21 May, 2025
पटेल इंजीनियरिंग के शेयर बुधवार को 2% चढ़कर ₹42.81 पर कारोबार कर रहे हैं। दरअसल, कंपनी को अरुणाचल प्रदेश में एक हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के लिए नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड से ₹711.29 करोड़ का ऑर्डर मिला है। ऑर्डर के तहत 240 मेगावाट की एचईओ जल विद्युत परियोजना अरुणाचल प्रदेश के शि योमी ज़िले में स्थित होगी।