एक बार-टेल्ड गॉडविट ने बिना रुके अलास्का से न्यूज़ीलैंड की 12,000 किलोमीटर की दूरी 11 दिन में तय कर विश्व रिकॉर्ड तोड़ा है। वैज्ञानिकों ने उसके शरीर के पिछले हिस्से पर सैटेलाइट टैग लगाकर उसके सफर को ट्रैक किया। बकौल वैज्ञानिक, "उनका (बार-टेल्ड गॉडविट) डिज़ाइन लड़ाकू विमान जैसा है। लंबे, नुकीले पंख...उन्हें हवा में तेज़ उड़ने की क्षमता देते हैं।"