Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
पति ने छिपकर नहाते समय बनाया मेरा अश्लील वीडियो, दहेज के लिए किया वायरल: UP की महिला
short by अपर्णा / on Monday, 30 June, 2025
गाज़ियाबाद (यूपी) की महिला का आरोप है कि उसके पति ने छिपकर उसका नहाते हुए अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। बकौल पुलिस, महिला ने मामले में 3 लोगों पर केस दर्ज कराया है। महिला के अनुसार, पति व ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे और वह अक्सर अपने पिता से पैसे मांगकर उन्हें देती थी।