फिल्म 'शोले' के 50 साल पूरे होने पर ऐक्ट्रेस हेमा मालिनी ने सोमवार को पत्रकारों से कहा, "उस वक्त पता नहीं था कि फिल्म इतनी हिट होगी।" उन्होंने आगे कहा, "वो वक्त अलग था, फिल्म बस बन गई। अब दोबारा 'शोले' बनाना मुश्किल है।" सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'शोले' ने बॉक्स-ऑफिस पर लगभग ₹50 करोड़ की कमाई की थी।