ब्रिटेन के 32-वर्षीय टॉम पीटर्स नामक शख्स ने अपनी पत्नी को खुश करने के लिए कुत्ते का 'रूप' ले लिया है। दरअसल, टॉम की पत्नी के पालतू कुत्ते की मौत हो गई थी जिसके बाद से वह दुखी थी। पत्नी को खुश करने और अपने पालतू जानवर को श्रद्धांजलि देने के लिए टॉम ने कुत्ते जैसा मुखौटा और बॉडीसूट पहना।