पत्नी के साथ पॉर्न वीडियो में दिखे अमेरिकी यूनिवर्सिटी विस्कॉन्सिन-ला क्रॉसे के चांसलर जो गॉअ को नौकरी से निकाल दिया गया है। बोर्ड ने उन्हें बर्खास्त करने के पक्ष में मतदान किया और उनके कार्यों को 'घृणित' और विश्वविद्यालय की 'प्रतिष्ठा को नुकसान' पहुंचाने वाला बताया। बकौल गॉअ, उन्होंने किसी वीडियो में विश्वविद्यालय में अपनी भूमिका का उल्लेख नहीं किया।