ओडिशा में एक महिला सामाजिक कार्यकर्ता ने पद्म श्री से सम्मानित कमला पुजारी को अस्पताल से डिस्चार्ज किए जाने से पहले आईसीयू के भीतर कथित तौर पर डांस करने के लिए मजबूर किया। पुजारी गुर्दे संबंधी बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती हुई थीं। वहीं, राज्य के परजा आदिवासी समुदाय ने सामाजिक कार्यकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।