आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने अपने एआई ब्राउज़र 'कोमेट' को विंडोज़ यूज़र्स के लिए लॉन्च कर दिया है। कंपनी के सीईओ अरविंद श्रीनिवास ने X पर पोस्ट कर कहा कि विंडोज़ वर्जन तैयार है और शुरुआती टेस्टर्स को इनविटेशन भेजे जा चुके हैं। इससे पहले कोमेट सिर्फ एप्पल सिलिकॉन वाले मैक यूज़र्स के लिए उपलब्ध था।