भोजपुरी ऐक्टर पवन सिंह ने रिऐलिटी शो 'राइज़ ऐंड फॉल' में बिना नाम लिए ऐक्ट्रेस अक्षरा सिंह संग अफेयर पर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा, "घर में जानवर रखेंगे तो उससे भी लगाव हो जाता है, वही मेरे साथ हुआ। किसी के साथ नज़दीकियां बढ़ीं लेकिन घरवालों को यह सही नहीं लगा। उनका मानना था कि गलत हो जाएगा।"