पश्चिम बंगाल में उत्तर कशीपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात तृणमूल कांग्रेस के नेता रज्जाक खान की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने के बाद खान को अस्पताल ले जाया गया था जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोली मारने के बाद रज्जाक पर एक धारदार हथियार से हमला भी किया गया।