दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) में एक घर से 40 वर्षीय एक शख्स, उसकी 35 वर्षीय पत्नी, 10 वर्षीय बेटे और 2 वर्षीय बेटी के शव बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि शख्स का शव फंदे से लटका हुआ जबकि बाकी शव बेड पर थे। बकौल पुलिस, संदेह है कि शख्स ने खुदकुशी करने से पहले तीनों की हत्या की थी।