आमिर खान ने उनकी फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' के यूट्यूब पर रिलीज़ होने की घोषणा के बाद पत्रकारों से माफी मांगी है। उन्होंने कहा, "मैंने पहले फिल्म के यूट्यूब पर...रिलीज़ होने की खबरों से...इनकार कर दिया था।" आमिर ने कहा, "मैं इसके लिए सभी से...हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।" उन्होंने कहा कि वह थिएटर के बिज़नेस को बचाना चाहते थे।