आईसीआरए की रिपोर्ट के अनुसार, वित्तवर्ष 26 की पहली तिमाही में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 6.7% रहने का अनुमान है जो आरबीआई के 6.5% के लक्ष्य से ज़्यादा है। बकौल रिपोर्ट, औद्योगिक वृद्धि दर 6.5% से घटकर 4.0% रहने का अनुमान है। वहीं, सर्विस सेक्टर की वृद्धि दर 8 तिमाहियों के उच्चतम स्तर 8.3% पर पहुंचने की उम्मीद है।