बांग्लादेश के खिलाफ ग्रुप-1 का अंतिम सुपर 8 मैच 8-रन (डीएलएस मेथड) से जीतकर अफगानिस्तान पहली बार टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच गया है। अफगानिस्तान की इस जीत के बाद बांग्लादेश के साथ ऑस्ट्रेलिया भी टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। गौरतलब है, सेमीफाइनल में अफगानिस्तान का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से जबकि भारत का मैच इंग्लैंड से होगा।