साल 1966 में रीता फारिया भारत की पहली मिस वर्ल्ड और पहली एशियाई महिला बनी थीं जिन्होंने यह खिताब जीता था। पेशे से डॉक्टर रहीं रीता के पास मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पासपोर्ट नहीं था और न ही कपड़े और मेकअप का सामान था। वह दोस्तों से स्विमसूट और साड़ियां उधार लेकर प्रतियोगिता में पहुंची थीं।