अगर किसी के पास पहले से फास्टैग है तो सालाना पास के लिए नया फास्टैग खरीदने की ज़रूरत नहीं है। वाहन और उससे जुड़े फास्टैग की पात्रता की पुष्टि के बाद उपयोगकर्ता को राजमार्ग यात्रा मोबाइल ऐप/एनएचएआई वेबसाइट पर ₹3,000 का भुगतान करना होगा। भुगतान की पुष्टि के बाद पंजीकृत फास्टैग पर सालाना पास 2 घंटे में सक्रिय हो जाएगा।