Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
पहले ही दिन पैसे डबल, 90% प्रीमियम पर हुई इस IPO की एंट्री और शेयर ने छुआ अपर सर्किट
short by Tanya Jha / on Friday, 8 August, 2025
प्राइवेट जेट सर्विसेज़ मुहैया कराने वाली कंपनी फ्लाईएसबीस एविएशन के शेयरों ने शुक्रवार को एनएसई के एसएमई प्लैटफॉर्म पर ₹427.50 पर एंट्री की और फिर ₹448.85 के अपर सर्किट पर पहुंच गए। ₹102.53 करोड़ के इस आईपीओ के तहत ₹225 के भाव पर शेयर जारी हुए और अपर सर्किट लगने से निवेशकों का पैसा पहले दिन ही डबल हो गया।