राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले की जांच के लिए घटनास्थल पर बने घास के मैदान की 3डी मैपिंग की है। एजेंसी ने हमले के चश्मदीदों और अन्य लोगों के बयानों के आधार पर 3डी मैपिंग की है। इससे पहले एनआईए ने 2019 के पुलवामा हमले के बाद यह तकनीक इस्तेमाल की थी।