पहलगाम में आतंकी हमले के बाद उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने राज्य में हाई अलर्ट जारी किया है। डीजीपी ने पुलिस को धार्मिक स्थलों अयोध्या, काशी व मथुरा आदि की निगरानी बढ़ाने का आदेश दिया है। नेपाल सीमा पर भी चौकसी बढ़ाने और रेलवे स्टेशन, बस अड्डों व हवाई अड्डों आदि की निगरानी बढ़ाने का भी आदेश है।