पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ समेत कई इलाकों में हुर्रियत और जमात-ए-इस्लामी के समर्थकों के ठिकानों पर छापेमारी की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, छापेमारी में बड़ी संख्या में देशविरोधी चीज़े बरामद हुई हैं जिससे इन संगठनों के हमलावरों के लिए ओवरग्राउंड वर्करों का नेटवर्क तैयार करने में मदद करने की आशंका जताई गई है।