आईएएस असोसिएशन ने ट्विटर पर झांसी स्थित प्राचीन तालाब 'पानी वाली धर्मशाला' के पुनरुद्धार की कई तस्वीरें शेयर की हैं। बकौल असोसिएशन, प्रशासन ने इसके लिए तालाब के आसपास का अतिक्रमण हटवाया और नालों का रास्ता बदला। बतौर रिपोर्ट्स, मराठा शासनकाल के दौरान यह धर्मशाला कई वर्षों तक आसपास के लोगों की पानी की ज़रूरत पूरी करती रही थी।