एसबीआई के मुख्य अर्थशास्त्री सौम्य कांति घोष ने कहा है कि पिछले 2-महीनों में लोगों ने स्वास्थ्य सेवा पर ₹70,000 करोड़ से अधिक खर्च किए। उन्होंने कहा, "स्वास्थ्य पर किया जाने वाला खर्च जो ₹6 लाख करोड़ था, वो कम-से-कम ₹6.7 लाख करोड़ हो जाएगा।" उन्होंने आगे कहा कि इस बढ़े हुए खर्च के परिणामस्वरूप अन्य खर्चों में कटौती होगी।