Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
पीएम ने किया चेन्नई-पोर्ट ब्लेयर को जोड़ने वाली समुद्री ऑप्टिकल फाइबर केबल का शुभारंभ
short by नितिन गुलाटी / on Monday, 10 August, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को चेन्नई और पोर्ट ब्लेयर को जोड़ने वाली समुद्री ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए शुभारंभ किया। ₹1,224 करोड़ लागत वाली 2,300-किलोमीटर लंबी यह ओएफसी चेन्नई-पोर्ट ब्लेयर के बीच 2x200 और पोर्ट ब्लेयर व अन्य द्वीपों के बीच 2x100 जीबीपीएस की बैंडविड्थ देगी। प्रधानमंत्री ने दिसंबर 2018 में इसकी आधारशिला रखी थी।
read more at Twitter